बार्बी डॉल जैसी दिखती है। कुछ लोगों का दावा है कि उसने ऐसी फिगर के लिए उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई होगी। वहीं कुछ लोगो दावा करते हैं कि उन्होंने अपनी तस्वीरें फोटोशॉप करवाई होंगी।
हालांकि इस बाला की ऐसी फिगर के पीछे वजह कुछ और ही है…
यूक्रेन के कीव की रहने वाली लौलिता रिची की कमर सिर्फ 20 इंच की है। उनके नैन-नक्श भी बिल्कुल ‘बार्बी डॉल’ जैसे दिखते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें एक भी सर्जरी नहीं कराई। डेली मेल के मुताबिक उन्हें यह खूबसूरती खुद ऊपर वाले न तोहफे के रूप में दी है।
लौलिता का कहना है कि भले ही उन्हें जन्म से ही इतनी पतली कमर मिली है, लेकिन वह अपनी फिटनेस का पूरी तरह ख्याल रखती हैं। हालांकि वह डाइटिंग से दूर रहना पसंद करती हैं। लौलिता कहती हैं, ‘मुझे भूख लगती है तो फ्रिज में जो भी रहता है मैं खा लेती हूं फिर चाहे वह सॉसेज हो या फल।’
वैसे तो लॉलिता का फिगर बॉबी डॉल जैसा ही है, लेकिन नकली बाल, कॉन्टैक्ट लेंस और मेकअप करने के बाद वह बिल्कुल बार्बी डॉल ही लगती हैं। मेकअप में उनकी तस्वीरों को देखने के बाद अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि सामने जो चीज दिख रही है वह प्लास्टिक की गुड़िया है या जीती-जागती लड़की!
लॉलिता रिची के चाहने वालों की तादाद कम नहीं है। रूस और यूक्रेन के चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘VK’ पर उनके कई फॉलोवर्स हैं। लॉलिता ने कहा, ‘मुझे खुशी होती है जब लोग मेरी हाथों की तारीफ करते हैं। कुछ लोग ने मेरे रंग-रूप को लेकर भद्दे कमेंट्स भी करते हैं। मैंने कईयों को ब्लॉक किया है। लेकिन कई लोग मेरी तारीफ भी करते हैं।
लॉलिता बचपन में टॉम ब्वॉय थीं। उन्हें घर बैठकर गुड़िया से खेलना या मेकअप करना पसंद नहीं था। बल्कि वह तो फील्ड में लड़कों के साथ खेलती थीं। लौलिता ने कहा, ‘स्कूल में लड़के मुझे पसंद करते थे लेकिन मैं उनसे दूर रहती थी क्योंकि वे सब अपरिपक्व थे। मेरा ब्रेक अप हो चुका है। लौलिता ने बताया कि उसे गंजे लड़कों से सख्त नफरत है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal