ये हैं खूबसूरती और ग्लैमर मल्लिकाएं, बहुत आराम से दे सकती हैं सभी स्टारर्स को मात...
ये हैं खूबसूरती और ग्लैमर मल्लिकाएं, बहुत आराम से दे सकती हैं सभी स्टारर्स को मात...

ये हैं खूबसूरती और ग्लैमर मल्लिकाएं, बहुत आराम से दे सकती हैं सभी स्टारर्स को मात…

नई जेनरेशन के फेमस स्टार किड्स जैसे कि सुहाना खान, सारा अली खान, ख़ुशी और जहान्वी कपूर के बारे में हर कोई जानता है. आये दिन कोई न कोई खबरें इन्हें लेकर आती ही रहती हैं. पर कुछ स्टार किड्स ऐसी भी हैं जो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस होने के बावजूद लाइमलाइट में आना पसंद नहीं करती. ऐसी स्टार किड्स में कंपोज़र और सिंगर अनु मलिक की बेटियों का नाम शुमार है.

ये हैं खूबसूरती और ग्लैमर मल्लिकाएं, बहुत आराम से दे सकती हैं सभी स्टारर्स को मात...

जी हां, अनु मलिक की दो बेहद ही खूबसूरत बेटियां हैं जिनका नाम है- अदा मलिक और अनमोल मलिक. फ़िलहाल के लिए अनु मलिक अभी फिल्म इंडस्ट्री में ज़्यादा सक्रीय नहीं हैं, लेकिन फिल्म ‘जुड़वा 2’ के उनके फेमस गाने ‘उंची है बिल्डिंग’ और ‘टन टना टन’ ने हर जगह धूम मचा रखी है. 56 वर्षीय अनु मलिक ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है पर अब बारी उनकी बेटियों की है.

अनमोल को ‘सिंगिंग’ और अदा को ‘फैशन’ में है इंटरेस्ट

80 के दशक में अनु मलिक ने अनेकों फिल्म में बेहतरीन गाने दिए थे. अनु मलिक ने अंजू मलिक से शादी करी. इस कपल को दो बेटियां हुईं अनमोल और अदा मलिक. अनु मलिक की बड़ी बेटी अनमोल ने पिता की राह पर चलते हुए सिंगिंग को अपना करियर चुना जबकि छोटी बेटी की दिलचस्पी फैशन में रही.

डांस विडियो किया शेयर

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com