भारत में 5G का ट्रायल शुरू हो चुका है. आने वाले टाइम में जल्द 5G की सर्विस भी देश में शुरू हो जाएगी. ऐसे में आप अगर कोई फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको 5G सपोर्ट के साथ आने वाले फोन की ओर जाना चाहिए. अब काफी सस्ते में भी आपको 5G फोन के कई विकल्प मिल जाते हैं. यहां आपको भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं.
भारत में उपलब्ध सस्ते 5G स्मार्टफोन में Realme 8 5G भी है. ये स्मार्टफोन 14,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. Realme 8 5G में 6.5-इंच की स्क्रीन 1080×2400 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इस फोन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
Motorola Moto G 5G की कीमत अभी 22,999 रुपये है. Motorola Moto G 5G में 6.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Xiaomi Mi 10i 5G भी इस लिस्ट में शामिल है. Xiaomi Mi 10i 5G की कीमत 21,999 रुपये है. Xiaomi Mi 10i 5G में 6.67-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. इसमें 4820mAh की बैटरी दी गई है.
सस्ते 5G स्मार्टफोन में OnePlus Nord 5G का भी नाम शामिल है. इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.44-इंच की डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर के साथ आता है. इसके फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसमें 4115mAh की बैटरी दी गई है.
Oppo A53s 5G भी सस्ते 5G स्मार्टफोन में शामिल है. इसकी कीमत केवल 14,990 रुपये है. इसमें 6.52-इंच की डिस्प्ले, MediaTek Dimensity प्रोसेसर, 8MP का फ्रंट कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.