ये खास टिप्स दिलाएंगे महंगे ब्राइडल पैकेज से निजात

ये खास टिप्स दिलाएंगे महंगे ब्राइडल पैकेज से निजात

एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में शादी की अन्य तैयारियों के साथ-साथ दुल्हन के मेकओवर पर भी अच्छा खासा खर्च आता है। दूसरी ओर इस समय कई ब्यूटी पार्लर्स तो खास ब्राइडल पैकेज भी ऑफर करते हैं। जिनमें महीने-दो महीने चलते इस पैकेज में फेशियल, पेडीक्योर, मेनीक्योर, वैक्सिंग, स्किन पॉलिशिंग से लेकर हेयर स्मूदनिंग तक का प्रोसेस शामिल होता है। अगर इन सब चीजों पर आप ज्यादा पैसे खर्च करने के मूड में नहीं हैं, तो इन प्राकृतिक उपायों की मदद से आपका काम बन सकता है… ये खास टिप्स दिलाएंगे महंगे ब्राइडल पैकेज से निजातक्या कहती है हालिया रिसर्च रिपोर्ट 

हाल में आई एक रिसर्च के मुताबिक, त्वचा को लंबे समय तक स्वस्थ रखने और चमकदार बनाने के लिए प्राकृतिक चीजों का कोई तोड़ नहीं है। दरअसल केसर, हल्दी, एलोवेरा जैसी चीजें त्वचा को अंदर से निखारती हैं, वहीं इनसे चेहरा खिलाखिला भी रहता है। ऐसे अंदर से जब तक अच्छा नहीं फील करेंगी, तब तक किसी भी चीज का खास असर नहीं होता। इसीलिए योग और व्यायाम की मदद ले सकती हैं क्योंकि ये उपाय हर किसी के लिए कारगर होने के साथ ही, लंबे समय तक के लिए अपना असर बरकरार रखते हैं। 

हमेशा माइल्ड फेस वॉश का चुनाव करें 

अगर आपकी त्वचा सूखी है, तो एलोवेरा युक्त फेसवॉश का ही हमेशा इस्तेमाल करें। इसके विपरीत यदि तैलीय और सामान्य त्वचा है तो, नीम और तुलसी युक्त फेसवॉश आपके लिए ठीक रहते हैं। ऐसे चेहरे की सफाई के बाद एलोवेरा युक्त स्किन टोनर का इस्तेमाल करना भी काफी फायदेमंद रहता है। 

ऐसे बनाएं घर पर फेशियल ऑयल 

आमतौर पर आपने गोल्ड, डायमंड, एलोवेरा, केसर, चंदन वाले अरोमा फेशियल करवाएं होंगे। मगर हमेशा अखरोट जैसे सख्त स्क्रब का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इनकी जगह जोजोबा ऑयल, व्हीट जर्म ऑयल और विटामिन ए के साथ स्क्रब करना आपकी त्वचा के लिए बेहतर साबित होते हैं। ऐसे आज बाजार में भी कई तरह के फेशियल ऑयल मिलने लगे हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इन्हें आप घर में ही बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको चाहिए आधा-आधा चम्मच जोजोबा और एवोकाडो ऑयल, दो बूंद विटामिन ई, ऑरेंज और सैंडलवुड ऑयल एक-एक बूंद, दो-तीन केसर के धागे। फिर इन सबको एकसाथ मिला लें। अब इस तेल को रोजाना चेहरे पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे की कोशिकाओं और नसों को आराम मिलेगा। इसीलिए शादी के एक महीने पहले से ही इनको यूज करना शुरू कर दें। 

 ऐसे दूर करें रैशेज 

अगर आपकी त्वचा पर लाल निशान, चकत्ते या दाने-मुहांसे हैं, तो टी ट्री ऑयल और पचौली तेल की 2-2 बूंद लें। फिर 250 मि.ली. पानी में इसे अच्छी तरह से मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में रखें। दिन में कम-से-कम दो बार इसे अपने चेहरे पर छिड़कें। इससे आपके चेहरे से कील-मुहांसे खत्म हो जाएंगे और वहीं शादी के दिन आपकी त्वचा निखरी नजर आएगी। इसके अलावा तुलसी के तेल या यूकेलिप्टस के तेल के साथ अरोमा स्टीम लेने से भी मांसपेशियों को आराम मिलता है। दूसरी ओर आपकी त्वचा में निखार आता है और साइनस की समस्या में मदद मिलती है। 

ऐसे खुश्क त्वचा की परेशानी करें दूर 

अगर आपकी त्वचा काफी खुश्क है, तो डेड सी सॉल्ट से स्क्रब कराएं। इससे जहां मृत कोशिकाएं हट जाएंगी, वहीं त्वचा में काफी अंदर तक प्रदूषण के कारण जमीं अशुद्धियां भी बाहर निकल जाएंगी। इसके अलावा आप बॉडी स्पा भी करा सकती हैं। इससे भी त्वचा में निखार आता है। हालांकि इन ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के साथ ही आपको खानपान पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं, ताजे फल और जूस लें और तले और भारी भोजन खाने से परहेज करें। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com