इन दिनों भारत की बढ़ती ताकत और बाकी देशों से अच्छे होते रिश्तों से हर दुश्मन देश की साँस अटकी पड़ी है | भारत के प्रधानमंत्री अभी हाल ही में चीन में हुए G20 समिट के हिस्सा लेने गये थे और वहां उनका स्वागत से हिंदुस्तान के बढ़ते रुतबे का पता लगाया जा सकता है | चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जिस तरीके से समिट के फोटो सेशन में मोदी को अगली कतार में खड़ा किया, उससे विश्व के पटल पर भारत की धमाकेदार धमक का पता चलता है | भारत के बढ़ते मजबूत क़दमों से चीन ने सबक लिया ही है लेकिन साथ ही पाकिस्तान भारत के इन क़दमों से इतना डरा हुआ है कि हर साल इस डर से दूर होने के लिए कुछ खास कदम उठाता रहता है |
हर साल करते हैं इस ख़तरनाक हथियार का परीक्षण
हिंदुस्तान के बढ़ते क़दमों और हर जगह वाहवाही से पाकिस्तान जैसे विरोधी देश पूरी तरह से सकपका गये हैं| यहाँ तक चीन, जोकि पूरी तरह से पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सपोर्ट कर रहा था, G20 समिट के बाद से उसके बयानों में कुछ नरमी आई है|
पाकिस्तान भारत को अपना हमेशा से दुश्मन मानता रहा है और इसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पूर्ण माहौल के चलते युद्ध को लेकर आशंकाएं बनी रहती हैं |इसको देखते हुए भारत भी अपनी पूरी तैयारी में लगा रहता है, क्योंकि ये सबको पता है पाकिस्तान जैसे देश का कोई भरोसा नही, और इसकी नियत पर सन्देह ही संदेह है|
अमेरिकी थिंक टैंक के विशेषज्ञों का मानना है कि आज की तारीख में पाकिस्तान के पास लगभग 120 परमाणु हथियार मौजूद हैं और उसका परमाणु हथियारों का बढ़ता खेमा अमेरिका ही नही भारत के हितों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए भी ‘गंभीर खतरा’ है।
अमेरिकी परमाणु नीति कार्यक्रम के सह-निदेशक टोबी डाल्टन ने कहा, ‘पाकिस्तान की बढ़ती परमाणु क्षमता और दुनिया भर में आतंक फैलाने का उसका मजबूत होता इरादा अमेरिका के उन हितों के लिए गंभीर चुनौती है, जिसके तहत अमेरिका परमाणु विस्फोट को रोकना चाहता है और परमाणु हथियारों और सामग्री की मजबूत सुरक्षा बनाए रखना चाहता है l’ उन्होंने आगे कहा कि भारत की डर से पाकिस्तान हर साल 20 नए परमाणु बम बना रहा है। अगर यह सब ऐसे ही जारी रहा, पाकिस्तान जल्द ही दुनिया के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
मोदी के सामने नवाज हैं बेबस
हिंदुस्तान में जब से मोदी की सरकार बनी है तब से हिंदुस्तान की छवि बदली है, और पुरे विश्व में भारत को लेकर सोच भी बदली है| इतना ही नही पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधरने में मोदी अब तक हुए भारत के सभी प्रधानमंत्रियों में से सबसे आगे रहे हैं | इसी का असर है कि चीन और पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं, और भारत को कमजोर साबित करने के लिए पाकिस्तान और चीन बेहद खास दोस्त बन गये और चालें भी चलने लगे|
हिंदुस्तान में जब से मोदी की सरकार बनी है तब से हिंदुस्तान की छवि बदली है, और पुरे विश्व में भारत को लेकर सोच भी बदली है l |इतना ही नही पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधरने में मोदी अब तक हुए भारत के सभी प्रधानमंत्रियों में से सबसे आगे रहे हैं l इसी का असर है कि चीन और पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं, और भारत को कमजोर साबित करने के लिए पाकिस्तान और चीन बेहद खास दोस्त बन गये और चालें भी चलने लगे l|
मोदी की सफल रणनीति की वजह से ही पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं और डर की वजह से हर साल 20 नये परमाणु बमों को बनाता रहता है l जहाँ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठा कर भारत को गलत साबित करने की कोशिश करता आया है, वहीं मोदी ने बलूचिस्तान का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान को बैकफूट पर धकेल दिया है, और पाकिस्तान कश्मीर पर बहस करने के बजाय बलूचिस्तान पर जवाब देते फिर रहा है l|