उत्तर प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष और मोदी सरकार के पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय विवाद में फंस गए हैं. आगरा दौरे पर पहुंचे पांडेय जब टोल नाके से गुजरे तो उनके काफिले में शामिल तमाम गाड़ियों में से किसी ने भी टोल टैक्स नहीं दिया. पांडेय से जब पत्रकारों ने इस बारे में सवाल पूछा तो वो उखड़ गए और बोले ‘मैं सांसद हूं और मैं टोल फ्री हूं.’
पांडेय का एक वीडियो एएनआई ने ट्वीट किया है जिसमें वो पत्रकारों से कहते दिख रहे हैं कि आपके पास कोई और सवाल नहीं है क्या? जब पत्रकारों ने जोर दिया तो उन्होंने कहा कि मैं सांसद हूं, और मैं टोल फ्री हूं.’ पांडेय शनिवार को ही आगरा पहुंचे हैं.
महेंद्र नाथ पांडेय मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री थे. चंदौली से सांसद पांडेय को हाल ही में यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जगह ली है.
गौरतलब है कि पांडेय को सांसद के रूप में टोल नाके पर टैक्स चुकाने से छूट हो सकती है लेकिन उनके काफिले में शामिल किसी भी गाड़ी ने टैक्स नहीं दिया जो कि खुलेआम नियमों को ताक पर रख देना है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal