उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन तलाक पीड़िताओं के लिए बड़ा एलान किया है. अब यूपी में तीन तलाक पीड़िताओं को छह हजार रुपये सालाना पेंशन दी जाएगी. इसका मतलब है कि इन पीड़ित महिलाओं को 500 रुपये महीने पेंशन के रूप में मिलेंगे. इस योजना की शुरुआत नए साल से होगी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब दस हजार महिलाओं को पहले तीन महीने में ही पेंशन की राशि दी जाएगी.
बता दें कि तीन तलाक कानून को मोदी सरकार ने गैरकानून बना दिया है. अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति अपनी पत्नी को तीन तलाक देते हैं तो उन्हें जेल की सजा होती है. हालांकि, कठोर कानून बनने के बाद भी ट्रिपल तलाक के कई केस सामने आ चुके हैं. यूपी सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है.