यूपी के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,044 नए मामले सामने आए हैं, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,472 है। उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 24,099 है।
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि भारत में दैनिक मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में भारी गिरावट आई है।
रविवार को जहां कोरोना के 41,810 नए मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को 38,772 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 लाख को पार कर गई है।
वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,30,72,475 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,65,181 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,35,45,829 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।