यूपी में निकाय चुनाव खत्म, सरकार ने बढ़ाए 12 फीसदी बिजली के दाम
यूपी में निकाय चुनाव खत्म, सरकार ने बढ़ाए 12 फीसदी बिजली के दाम

यूपी में निकाय चुनाव खत्म, सरकार ने बढ़ाए 12 फीसदी बिजली के दाम

लखनऊ. शहरी निकाय का चुनाव खत्म होते यूपी सरकार ने बिजली कस्टमर्स को जोर का झटका दिया है। यूपी विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी का एलान कर दिया है। यूपीईआरसी के चेयरमैन एस के अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बिल में 20 फीसदी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव था, लेकिन हमने सिर्फ 12 फीसदी बढ़ाया है। बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी।ये कॉर्मशियल, डोमेस्टिक और ग्रामीण सभी कस्टमर पर लागू होगा।”यूपी में निकाय चुनाव खत्म, सरकार ने बढ़ाए 12 फीसदी बिजली के दाम

इतना बढ़ा है रेट

– गांवों में अनमीटर्ड कस्टमर को 300 रुपए फिक्स चार्ज देना होगा। अभी तक ये रेट 180 रुपए था।शहरी कस्टमर्स को 150 यूनिट तक 4.90 रुपये, 150-300 यूनिट तक 5.40 रूपये, 300-500 यूनिट 6.20 रुपये, 500 से ऊपर यूनिट 6.50 रुपये के साथ 100 रुपये फिक्स चार्ज देना होगा।

– ग्रामीण क्षेत्र में मीटर वाले कस्टमर्स को 100 यूनिट तक 3 रुपए, 100 से 150 यूनिट तक 3.50 रुपए, 150 से 300 यूनिट तक 4.50 रुपए रुपए देने होंगे। 500 यूनिट के ऊपर होने पर 5.50 रुपए के हिसाब से देना होगा। वहीं फिक्स चार्ज 80 रुपए होगा।

-किसानों के लिए बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली के लिए जहां एक बीएचपी के लिए 100 रुपए देने होते थे। अब उसके लिए 150 रुपए देने होंगे।

– मौजूदा वक्त में 1 करोड़ 20 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। 2018-19 में यह संख्या बढ़कर 4 करोड़ करने की तैयारी है। गरीबों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा, जिससे करीब 2 करोड़ उपभोक्ता बढ़ेंगे।

2 महीने पहले ऐसा था प्रस्ताव
– इसके पहले जुलाई में विद्युत नियामक आयोग ने बिलों की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया था, जिसमें अनमीटर्ड ग्रामीण उपभोक्ताओं का 180रू प्रतिमाह फिक्स चार्ज 600 रुपए करने की बात कही गई थी। किसानों के बढ़ते विरोध की वजह से उसे वापस लिया गया। अब फिक्स चार्ज 300 रुपए किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com