लखनऊ। योगी सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के सर्वाधिक ओला प्रभावित जिलों के लिए 52.50 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। इसमें से महोबा के लिए 20 करोड़, ललितपुर के लिए 15 करोड़, बांदा और झांसी के लिए क्रमश: 10 और 7.5 करोड़ रुपये मंजूर किये गए हैं। मालूम हो कि 11 और 12 फरवरी को बुंदेलखंड के 16 जिलों में बारिश के साथ ओले पडऩे से वहां की फसलों को क्षति पहुंची थी। दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपात बैठक बुलाकर इसकी समीक्षा की थी और संबंधित जिलों के डीएम से 48 घंटे के भीतर क्षति की रिपोर्ट मांगी थी।

राहत आयुक्त संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड के 16 के 12 जिलों में फसलों की क्षति 10 फीसद तक है। बांदा के 59, महोबा के 78, झांसी के 21 और ललितपुर के 38 गावों में यह क्षति 33 फीसद तक है। इन गांवों के करीब 55 हजार किसान ओला वृष्टि से प्रभावित हैं। प्रभावित किसानों को 48 घंटे में मदद मुहैया कराने के मुख्यमंत्री निर्देश के क्रम में राहत वितरण का काम जारी है।
इलाहाबाद में अगले साल होने जा रहे कुंभ मेला के लिए सरकार ने अपने बजट में भारी धनराशि का प्रावधान कर दिया है। पूरी दुनिया में प्रसिद्ध इस मेले की ब्रांडिंग में सरकार पहले से जुटी हुई है। 1500 करोड़ रुपये से कुंभ और आसपास पर्यटन के नजरिए से सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही कई स्थायी निर्माण भी किए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal