यूपी कैबिनेट विस्तार के फैसले का आज बेहद अहम दिन, जेपी नड्डा के साथ बैठक में लग सकती है मुहर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी सियासी दलों ने कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में भाजपा नेताओं के यूपी दौरे भी आरंभ हो गए हैं. यूपी कैबिनेट विस्तार के फैसले को लेकर आज बेहद अहम दिन है. दरअसल, जेपी नड्डा के साथ आज की बैठक में इस बात पर मुहर लगेगी कि अब उत्तर प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार होगा या नहीं.

आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा यूपी की राजधानी लखनऊ में रहेंगे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी बैठक में उपस्थित रहेंगे. आज यानी शनिवार को दोपहर 1.15 बजे विधानसभा प्रभारियों के साथ भी बैठक होगी. इसके बाद जेपी नड्डा 3.30 बजे प्रदेश भाजपा दफ्तर पहुंचेंगे. शाम 4 बजे मंत्रियों, पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.

इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष नड्डा आज संगठन और सरकार के कार्यों की समीक्षा करेंगे. जेपी नड्डा मंत्रियों की परफॉर्मेंस भी परखेंगे. इसके साथ ही नड्डा, मंत्रियों और पदाधिकारियों को सौपें गए एजेंडे पर जवाब तलब करेंगे. दरअसल, मंत्रियों को चार वर्ष का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का निर्देश दिया गया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com