नई दिल्ली. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानि यूपीएससी ने वर्ष 2018 के लिए होने वाली सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस साल कुल 782 पदों के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए गए हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदनकर्ता 6 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इस साल प्रीलिमिनरी परीक्षा का आयोजन 3 जून को किया जाएगा.
यूपीएससी हर वर्ष सीविल सर्विस की परीक्षा आयोजित करवाती है. परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को देश भर में मुख्य सरकारी सेवाओं जैसे आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और आईआरटीएस के लिए चुना जाता है. इस साल से यूपीएससी स्टूडेंट्स को उनके द्वारा प्राप्त किए गए नंबरों की जानकारी भी देगा. पिछले कुछ वर्षों से यूपीएससी हर साल सिविल सेवा की सीटों में कटौती कर रहा है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
क्या है आयु सीमा
सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त 2018 तक 21 साल से ज्यादा और 32 साल से कम होनी चाहिए. इसका मतलब कैंडिडेट का जन्म 2 अगस्त 1986 से 1 अगस्त 1997 के बीच हुआ हो तभी उम्मीदवार इस साल होने जा रही इस परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
यूपीएएसी की परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
ऐसे होगी परीक्षा
यूपीएससी परीक्षा मुख्य रूप से तीन भागों में होती है. सबसे पहले प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन. प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन में पास हुए कैंडिडेट्स को मेन एग्जाम देने का मौका मिलता है. मेन एग्जाम में चुने गए कैंडिडेट्स फाइनल में इंटरव्यू देते हैं. इंटरव्यू में पास होने पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनती है जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
यहां करें आवेदन
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal