अगर आप भी ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा ध्यान दें। कोहरे के कारण शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं।
गुलाबी ठंड के बीच कोहरा गहराने से ट्रेनों की रफ्तार थमने लगी है। शनिवार को कोहरे के चलते देहरादून आने वाली कई ट्रेनें 10 से 11 घंटे लेट पहुंची। ट्रेनों के लेट पहुंचने से संचालन पूरी तरह लड़खड़ा गया।
शनिवार को उपासना और गोरखपुर एक्सप्रेस को निरस्त करना पड़ा। वहीं, रविवार को जन शताब्दी, लिंक एक्सप्रेस और हावड़ा-दून ट्रेन को भी रद्द कर दिया है। कोहरे से देहरादून से ट्रेनों की आवाजाही पर जबर्दस्त असर पड़ा है।
पिछले कई दिनों से ट्रेनें लेट हो रही हैं। पहले हार्रावाला में ट्रैक पर काम होने से सेवाएं बाधित रही। अब मुरादाबाद क्षेत्र में ट्रैक में काम होने के साथ कोहरा छाने से ट्रेनों की आवाजाही बाधित होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
स्टेशन उप अधीक्षक सीताराम सोनकर के मुताबिक शनिवार को जन शताब्दी दस घंटे लेट पहुंची है। हावड़ा एक्सप्रेस भी सुबह साढ़े सात बजे के बजाए 11 घंटे देरी से पहुंची। इलाहाबाद से आने वाली लिंक एक्सप्रेस दोपहर सवा एक बजे के बजाए 11 घंटे लेट हुई है। इंदौर एक्सप्रेस का शाम पौने आठ बजे टाइम है, लेकिन यह ट्रेन भी तीन घंटे लेट हुई है।
सीताराम सोनकर के मुताबिक ट्रेनें लेट आने से उनका जाने का समय भी गड़बड़ाया है। काठगोदाम जाने वाले ट्रेन रात 11 बजे के बजाए अगले दिन सुबह नौ बजे छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को उपासना और गोरखपुर एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा। रविवार को भी जन शताब्दी, लिंक एक्सप्रेस और हावड़ा देहरादून ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है।