दुनिया में लाखों तरह के फूल पाए जाते हैं. इनमें कई दुर्लभ प्रजाति पूल भी पाए जाते हैं. ऐसा ही एक फूल है एमोर्फोफैलस टाइटेनम. यह दुनिया का सबसे खूबसूरत और सबसे दुर्लभ फूल है जो कि इंडोनेशिया में पाया जाता है. एक हफ्ते तक खिलने वाला यह फूल सड़े हुए जानवर जैसी बदबू फैलाता है. खिलने के बाद एमोर्फोफैलस टाइटेनम फूल की ऊंचाई तीन मीटर तक हो सकती है. इस फूल की एक और खास बात है वह यह कि यह फूल 9 साल के बाद खिलता है. इसके खिलने का समय रात का है और खिलने के केवल 48 घंटे तक ही जीवित रहता है.
दुर्लभ प्रजाति यह केरल के एक खूबसूरत बगीचे देखने को मिलते है, वहीं 9 साल में एक बार दुनिया का सबसे बड़ा फूल दिखाई देता है, जो टूरिस्टों के अपने ओर खिंच लेते है. बसे सुंदर और सबसे दुर्लभ मिलने वाला यह फूल सिर्फ इंडोनेशिया के जंगलों में ही पाया जाता है. ज्यादातर फूलों में से अच्छी सुंगध आती है लेकिन अगर इस फूल की बात करें तो इसकी महक उतनी ही सड़े मांस की तरह बदबूदार होती है. खिलते समय यह 3 मीटर तक ऊंचा हो जाता है, जो सबका मनमोह लेता है.