अमरीका ने हाल ही में ‘Summit’ नाम का दुनिया का सबसे पावरफुल कंप्यूटर बनाया है। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस कंप्यूटर की परफॉर्मेंस सुनकर लोगों के होश उड़ जाएंगे। दरअसल इस कंप्यूटर की पीक परफॉर्मेंस स्पीड 200 petaflops के बराबर है। आसान भाषा में कहें तो यह कंप्यूटर 1 सेकेंड में 200 quadrillion यानि (1,000,000,000,000,000) कैलकुलेशन कर सकता है। फिलहाल अमरीका के इस नए सुपर कंप्यूटर समिट’ ने चाइना के सबसे बड़े और दुनिया के अब तक के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर TaihuLight को भी पीछे छोड़ दिया है। इस तरह से सुपर कंप्यूटर के क्षेत्र में अमरीका एक बार फिर नंबर वन गया है।
किसी इंसान से अरबों गुना ज्यादा है इसकी कैलकुलेशन पावर
स्पेस डॉट कॉम के मुताबिक दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर की क्षमताओं को लेकर इसे स्थापित करने वाली ‘ओक रिज नेशनल लेबोरेटरी’ ने कहा है कि इस सुपरकंप्यूटर की क्षमता इतनी ज्यादा है जिसे मापने का एक आसान फार्मूला यह हो सकता है। उदाहरण के लिए अगर हम मान लें किसी कैलकुलेशन को करने में ‘समिट’ सुपरकंप्यूटर को अगर 1 सेकंड का वक्त लगता है तो उसी कैलकुलेशन को एक व्यक्ति द्वारा किए जाने में 2.3 ट्रिलियन डेज या फिर 6.35 अरब साल लगेंगे। इसी बात को दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि अगर इस धरती पर मौजूद हर एक व्यक्ति को किसी कैलकुलेशन को करने में 1 सेकंड का वक्त लगता है तो सारे लोग मिलकर 305 दिनों में जितना कैलकुलेशन करेंगे समिट सुपरकंप्यूटर उसे सिर्फ 1 सेकंड में पूरा कर लेगा।