पश्चिम बंगाल पुलिस ने कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं और इन पदों के लिए महिलाएं ही अप्लाई कर सकती है. भर्ती के माध्यम से 2550 लेडी कांस्टेबलों का चयन किया जाएगा. भर्ती में आवेदन करने की इच्छुक और योग्य महिलाएं आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- लेडी कांस्टेबल
पदों की संख्या- 2550 पद
पे-स्केल- 5400-25200 रुपये
ग्रेड पे- 2600 रुपये
योग्यता- उम्मीदवारों को वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से माध्यमिक परीक्षा पास की होनी आवश्यक है.
आयु सीमा- भर्ती में 18 साल से 27 साल तक की महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं.
जॉब लोकेशन- पश्चिम बंगाल
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फाइनल लिखित टेस्ट और पर्सिनलिटी टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस, 20 रुपये प्रोसेसिंग फीस और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवाकों को सिर्फ 20 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. यह फीस ऑनलाइन माध्यम से भी जमा की जा सकती है.
कैसे करें अप्लाई- आप आधिकारिक वेबसाइट policewb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही यहां आवेदन करके आवेदन पत्र तय पते पर भेजना होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal