इस गाँव में लड़कियां 12 साल की उम्र के बाद लड़का बन जाती हैं। इस उम्र के बाद लड़कियों की आवाज बदलने लगती है। बात-बात पर मूड चेंज हो जाता है। इतना ही नहीं इस उम्र में ही लड़कियों में लड़कों का लिंग विकसित होने लगता है। जानकारी के अनुसार बच्चों में इस तरह का डेवलपमेंट एक अनुवाशिंक विकार के तहत होता है। सालिनास में पाये जाने वाले ऐसे बच्चों को ‘गुएवेडोसेस’ कहा जाता है जिसका अर्थ है- 12 की उम्र में लिंग। इसका कारण भी अजीब होता है जिसके बारे में जानकारी दे दें.
दुनिया में अजीबोगरीब घटनाएं होती ही रहती हैं. बहुत सी घटनाएं ऐसी होती हैं जिन पर हम यकीन नहीं कर पाते. ऐसे ही एक गाँव की बात हम आपको बताने जा रहे हैं जहां पर 12 साल होने पर लड़कियां लड़का बन जाती हैं. जी हाँ, आपको बता दें, यह गांव डोमिनिकन रिपब्लिक के दक्षिण पश्चिम में है जिसका नाम सालिनास है। खबर के अनुसार, सालिनास में 90 में से एक बच्चे में यह दुर्लभ विकार सामने आता है। आइये जानते हैं उसके बारे में.
आपको बता दें, ऐसे बच्चे जब मां की पेट में होते हैं तो उनके अंदर एक एंजाइम की कमी होती है, जिसकी वजह से उनके अंदर मेल-आर्गन नहीं बनता है और लोगों को लगता है कि वो फीमेल योनी वाला बच्चा है। लेकिन जब बच्चे की उम्र 12 साल होती है तो बच्चे के अंदर पुरुष सेक्स हारमोन-डिहाइड्रो टेस्टोसटेरोन डेवलप होता है. ऐसे बच्चे को जो पोषण मां के पेट में मिलना चाहिए, वो अब 12 साल की उम्र में मिलता है. लेकिन इन के बाद भी स्वस्थ होते हैं और शादी के बाद भी कोई परेशानी नहीं आती।