यूपी के बागपत में एक बड़े हादसे ने 22 लोगों को मौत के आगोश में पहुंचा दिया. मजदूरों से भरी एक नाव के यमुना नदी में डूबने की खबर सामने आई नाव में करीब 60 लोग सवार थे.
जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मरने वालों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. जिला प्रशासन ने बताया कि हादसे के बाद करीब एक दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. नाव में करीब 60 यात्री सवार थे. पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर हैं.बचाव कार्य जारी.
ये भी पढ़े: अब बनवा लीजिए शौचालय, नहीं तो ये बिजली काटने आ रही हैं आपके घर
मौके पर मौजूद जिलाधिकारी भवानी सिंह ने ‘भाषा’ को बताया कि नाव में क्षमता से अधिक करीब 60 यात्री सवार थे. इनमें अधिकांश महिलाएं थीं. नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची, अचानक डूब गयी. जिलाधिकारी के अनुसार पुलिस और पीएसी की बचाव दल की टीमों ने अभी तक 22 शव निकाले हैं. जबकि करीब एक दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal