आज के इस मॉडर्न समय में कपल का एक-दूसरे के घर जाना बिलकुल आम बात है. यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड को अपने घर ले जाना चाहते है तो इस स्थिति में कुछ बातो का ध्यान रखे. गर्लफ्रेंड को घर ले जाने से पहले कुछ काम जरूर निपटा ले ताकि आप अपनी गर्लफ्रेंड के सामने इम्प्रेशन बना सके. यदि आपके घर की दीवारों पर एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीरें लगी हुई है तो सबसे पहले इन तस्वीरों को हटा दे. यदि ये तस्वीरें आपकी गर्लफ्रेंड ने देख ली तो आपके रिश्ते खराब हो सकते है.
गर्लफ्रेंड को अपना लेपटॉप या घर में रखे डेस्कटॉप दिखाने से पहले उसे एक बार जरूर चेक कर ले. यदि कम्प्यूटर में कुछ गलत चीजे हो उसे तुरंत हटा दे. यदि आपने कुछ गंदी वॉलपेपर लगा रखी है तो इसे जल्द बदल दे. इस तरह आपका इम्प्रेशन खराब होगा. यदि आप सिगरेट पीते है तो इसकी जितनी भी निशानियां मौजूद है उसे साफ कर दे. गर्लफ्रेंड के आपकी सिगरेट की आदत जानने के बाद भी घर में जली हुई सिगरेट को हटा दे.
जानें, इस तरह से अपने पार्टनर से बड़ी सफाई से झूठ बोलती है हर लड़की
लड़कियों को लड़को की एक चीज बिलकुल नापसंद होती है, कपड़े यहां-वहां फेंकना. इस बात का ध्यान रखे कि कपड़े इधर-उधर फेंक दिए है तो उसे समेट कर अपनी जगह पर रख देना. घर में किचन और वॉशरूम को साफ रखिये ताकि गर्लफ्रेंड के आने पर आप कुछ उसके लिए खाना बना सके या वह आपके लिए कुछ बना सके.