मौत के मुंह से बाल-बाल बचकर जब एक दुल्हन शादी की स्टेज तक पहुंची तो उसे लगा जैसे उसे दूसरी जिंदगी मिल गई हो। यह ब्राजील का मामला है जहां शादी के दौरान एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। इस हादसे के बारे में जानकर आप भी यही कहेंगे कि यह तो चमत्कार ही हो गया…
गौरतलब हो आजकल शादियो में हेलीकॉप्टर का प्रचलन बढ़ गया है। दूल्हा और दुल्हन कुछ अलग करने व इस पल को यादगार बनाने के लिए अपनी शादियां प्लान करने लगे हैं, मगर कभी-कभी यह बेहद घातक साबित होता है। यह इस घटना ने साबित कर दिखाया है।
जी हां, ब्राजील में शादी समारोह स्थल पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मालूम चला कि दुल्हन इस हेलीकॉप्टर में सवार होकर शादी स्थल पर आ रही थी। रास्ते में तो सबकुछ ठीक था लेकिन जैसे ही चौपर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, वह एक बिल्डिंग से जा टकराया। इसके बाद देखते ही देखते हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
लेकिन हादसे में दुल्हन समेत तीन लोग जरूर घायल हो गए। यह खौफनाक मंजर देख खुशी में शरीक होने आए सभी मेहमान बुरी तरह घबरा गए। अफरातफरी मच गई। शादी को रोकने की बात होने लगी। इसे हम दुल्हन की हिम्मत ही कहेंगे कि इतना कुछ होने के बावजूद भी उसने शादी के कार्यक्रम को जारी रखने की बात कही।
दुल्हन की बात मानते हुए यह शादी तो सम्पन्न हो गई लेकिन पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जिनमें दुुल्हन या दूल्हा जिंदा नहीं बच पाए। शादी के लिए ऐसे शौक आखिर किस काम के..? बीते साल की ही घटना है जिसमें दुल्हन Rosemere do Nascimento Silva मारी गई थी। वह अपने भाई, फोटोग्राफर व पायलट के साथ शादी स्थल पर हेलीकॉप्टर से आ रही थी लेकिन बीच में ही उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कोई नहीं बच पाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal