टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे। देहरादून से दिल्ली जाते समय शमी की कार के सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। तेज गेंदबाज के सिर में गंभीर चोटें आई। उनके सिर में 10 टांके आए।
शमी के साथ उनका दोस्त और ड्राइवर भी घायल हुआ था। तीनों को तत्काल सीएमआई हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। उपचार के बाद कुछ देर आराम कर शमी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज के एक्सीडेंट के बाद यह चर्चा होने लगी थी कि कहीं वह साजिश का शिकार तो नहीं हुए। इस पर पुलिस ने राज खोल दिया है। क्लेमेंटटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद को लेकर इस वक्त जिस तरह आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, उसे देखते हुए हादसे में साजिश की चर्चा होने लगी। मगर देहरादून की क्लेमेंटटाउन पुलिस और खुद मोहम्मद शमी ने इसे दुर्घटना माना है।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे हादसा हुआ। थानाध्यक्ष, क्लेमेंटटाउन दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह हुआ हादसा है। इसके पीछे कोई साजिश नहीं लगती।