
पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय जवान चंदू को जल्द रिहाई मिल सकती है। मोदी सरकार का कहना है पाकिस्तान चंदू को रिहा करेगा।
चंदू की रिहाई को लेकर हम पाकिस्तान के DGMO के संपर्क में हैं। वहां से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं। गुरुवार को रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने बताया कि भारतीय जवान चंदू जल्द ही अपने वतन लौटेगा। हमने उसकी रिहाई के लिए पाकिस्तान के DGMO से बात की है।
23 वर्षीय चंदू बाबूलाल महाराष्ट्र के धुले जिले के वोरबीर गांव के रहनेवाले हैं। उनके पिता का नाम बाशन चौहान है। वह 37वीं राष्ट्रीय रायफल के जवान हैं। उनके भाई भी मिलिट्री में ही हैं। उनकी तैनाती फिलहाल गुजरात में है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह खुद चौहान की रिहाई के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि चंदू बाबूलाल उस कमांडो टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसने PoK में सर्जिकल स्ट्राइक किया और आतंकियों को मार गिराया है। इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तानी राजनयिक सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि चंदू बाबूलाल को पाकिस्तानी सैनिकों ने मानकोट के पश्चिम में झंडरूट में अपने कब्जे में लिया है, जिसे अब सेना के हेटक्वार्टर नियाकल में रखा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal