नई दिल्ली. गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिरों में जाने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि काश नेताओं में चुनाव से पहले सरकारी स्कूलों के दर्शन करने की परंपरा होती. दोनों बड़े राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं के मंदिर में जाने पर चुटकी लेते हुए सिसोदिया ने देश की शिक्षा व्यवस्था पर भी चोट की है.
सिसोदिया ने गुरुवार की सुबह ट्वीट किया है कि ‘अगर चुनावों से ठीक पहले ‘मंदिर-दर्शन’ की जगह, सरकारी स्कूलों के दर्शन की राजनीतिक परम्परा होती तो देश के हर बच्चे को आज बेहतरीन शिक्षा मिल रही होती. शिक्षित राष्ट्र-समर्थ राष्ट्र. ’गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के मद्देनजर चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में जा कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal