कांग्रेस को अपने चुनावी प्रचार के लिए राष्ट्रपति का सहारा लेना महंगा पड़ गया है। दरअसल कांग्रेस ने पंजाब में कुछ पोस्टर लगाए थे जिन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तस्वीर भी थी। राष्ट्रपति भवन ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिख इस बात की जानकारी दी है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने तुरंत एक्शन लेते हुए पार्टी को फटकार लगाई है और मामले की जांच में जुटा है।
रेडिफ मेल की खबर के मुताबिक कांग्रेस ने पंजाब के लुधियाना में चुनावी प्रचारके लिए कुछ पोस्टर लगाए थे जिस पर राष्ट्रपति की फोटो का इस्तेमाल किया गया था। मामले की जानकारी मिलते ही लुधियाना के डिप्टी कमिशनर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या उन पोस्टर्स की वजह से किसी कानून का उल्लंघन हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal