मोदी की चुप्पी पर राहुल का बया बयान , पूछा- आप चौकीदार थे या भागीदार?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर को लेकर उठ रहे सवालों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

एक वेबसाइट की खबर में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के आंकड़ों के हवाले से बताया गया कि जय अमित शाह के मालिकाना हक वाले टेंपल इंटरप्राइजेज की संपत्ति में वर्ष 2015-16 के दौरान 16,000 गुना इजाफा हुआ और कंपनी 50 हजार से  सीधे 80 करोड़ की हो गई. इसी खबर को आधार बनाकर कांग्रेस मोदी सरकार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को घेरने में लगी है. आज राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए तंजिया लहजे में ट्वीट किया, ‘मोदीजी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया. आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए.’

इस मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रविवार को भी ट्वीट कर कहा था, ‘आखिरकार हमें नोटबंदी का एकमात्र लाभार्थी मिल गया. यह आरबीआई, गरीब या किसान नहीं है. यह नोटबंदी के शाह-इन-शाह हैं. जय अमित.’

दरअसल इस मामले के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे को निशाने पर लेते हुए कहा ‘जिस कंपनी को 2013-14 में नुकसान हुआ हो, उसका टर्नओवर 50,000 से अचानक बढ़कर 80 करोड़ 50 लाख हो गया. आखिर कंपनी का टर्नओवर एक ही साल में 16 हजार गुना कैसे बढ़ गया?’

शर्मा ने सवालियां लहजे में कहा, ‘ऐसा कौन सा व्यापार का मॉडल रहा, जो इतना सफल हुआ. ये तो देश के बेरोजगार युवाओं को भी बताना चाहिए.’ इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा कि पीयूष गोयल सरकार के मंत्री हैं या जय शाह के प्रवक्ता.

इससे पहले कल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बीजेपी अध्यक्ष के बेटे पर लग रहे तमाम आरोपों को खारिज किया. इसके साथ ही उन्होंने जय अमित शाह की तरफ से एक बयान जारी करते हुए बताया कि जय शाह यह खबर चलाने वाली वेबसाइट के लेखक, संपादक और मालिक पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com