मोटो ने लॉन्च किया G5S और G5S Plus, जानें इसकी कीमत...

मोटो ने लॉन्च किया G5S और G5S Plus, जानें इसकी कीमत…

Motorola ने मिड रेंज स्मार्टफोन्स की लिस्ट को विस्तार देते हुए दो नए स्मार्टफोन Moto G5S और Moto G5S Plus को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन की जानकारियां कुछ समय से लगातार सुर्खियां बटोर थी इस बीच कंपनी ने इसे पेश कर दिया. ये दोनों स्मार्टफोन्स फरवरी में MWC में लॉन्च किए गए Moto G5 और Moto G5 Plus के ही अपडेटेड मॉडल हैं. इनमें अपडेट के जरिए कैमरे और कुछ सेक्शन में सुधार किए गए हैं.मोटो ने लॉन्च किया G5S और G5S Plus, जानें इसकी कीमत...

Moto G5S की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. इसके फ्रंट पैनल पर होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. Moto G5 की तरह ही Motorola Moto G5S भी ऑक्टा-कोर CPU के साथ स्नैपड्रैगन 430 पर चलता है. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसके इंटरनल स्टोरेज को कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 7.1 नूगट है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके बैक में LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में भी फ्लैश सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इसे लूनार ग्रे और फाइन गोल्ड के दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बैटरी 3,000 mAh की है. कीमत की बात करें तो इसे €249 (लगभग 19,000 रुपये) में पेश किया गया है.

IndiGo मना रहा है भारत में 11 साल पूरे करने का जश्न, 1,111 रुपये में करें सफर

इसके अलावा अगर Moto G5S Plus की बात करें तो 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2.0 GHz स्पीड वाले ऑक्टा-कोर CPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000 mAh की रखी गई है.

इस स्मार्टफोन के कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसे भी लूनार ग्रे और फाइन गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत €299.99 (लगभग 23,000 रुपये) रखी गई है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com