लेनोवो के नए स्मार्टफोन मोटो ई4 प्लस ने भारत में ऑनलाइन बिक्री में नया रिकॉर्ड बनाया है। 12 जुलाई को भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के सिर्फ 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिके हैं। इसका दावा फ्लिपकार्ट ने किया है। फ्लिपकार्ट के दावे के मुताबिक हर एक मिनट में मोटो ई4 प्लस के 580 यूनिट्स बिके हैं। बता दें कि मोटो ई4 प्लस की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से हो रही है।
इस फोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x720 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। फोन एंड्रॉयड नूगट 7.1.1 पर चलेगा। इसके अलावा फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है।
इस फोन के साथ जियो की ओर से प्राइम मेंबरशिप और 30 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। इसके अलावा आईडिया की ओर से 443 रुपये के रिचार्ज पर 84 जीबी डाटा 3 महीने के लिए मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही मोटो पल्स का हेडफोन सिर्फ 649 रुपये में मिलेगा जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। फोन के साथ 4,000 रुपये का बाय बैक गारंटी भी मिलेगा।