जोहानिसबर्ग. मोजाम्बिक की राजधानी मापुतो में भारी बारिश के कारण कचरे के एक विशाल अंबार का हिस्सा ढहने से उसमें दबकर 17 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों का मानना है कि शहर के बाहरी इलाके में स्थित हुलेने लैंडफिल साइट के मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं.मोजाम्बिक में बारिश की वजह से ढहा कचरे का ढेर, 17 लोगों की मौत

पुर्तगाली समाचार एजेंसी ‘लुसा’ की खबर के अनुसार शहर के घनी आबादी वाले पिछड़े इलाके में स्थित इस साइट पर कचरे का अंबार तीन मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर था. लुसा और रेडियो मोजाम्बिक दोनों ने 17 लोगों के मारे जाने की खबर दी है.

कूड़े के अंबार के ढहने से आधा दर्जन घर तबाह हो गए और इस तरह के दूसरे हादसे के डर से कुछ लोग इलाके में स्थित अपना घर छोड़कर चले गये हैं. राष्ट्रीय आपदा अधिकारी फातिमा बेलचिओर ने लुसा से कहा, ‘कचरे का अंबार ढहकर कई घरों पर गिरा और उन घरों में कई परिवार रह रहे थे.’ उन्होंने कहा कि अधिकारी अपना घर गंवाने वाले लोगों की मदद की कोशिश कर रहे हैं.