लखनऊ.राजधानी के विभूतिखंड स्थित सिनेपालिस मॉल में गुरुवार को एक युवक गंदी हरकतें करते पकड़ा गया है। बताया जाता है कि यह मॉल में खरीदारी करने आई युवती का वाशरूम में चुपके से वीडियो बनाता था। सीसीटीवी के आधार पर मॉल के कर्मचारियों ने उसे धर दबोचा। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

आगे पढ़िए क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी…
-सीओ दीपक कुमार ने बताया, युवती की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-मामला 2 दिन पुराना है। बताया जाता है कि युवती मॉल में खरीदारी करने आई थी। जब वो वाशरूम गई तो युवक ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया। फिर मौके से फरार हो गया।
-हालांकि, दो दिन बाद जब वह फिर मॉल में पहुंचा तो कर्मचारियों ने उसे पहचान लिया और धर दबोचा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal