मैहर में नेशनल हाइवे 7 पर सोमवार सुबह सात बजे एक स्कूली वाहन ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। हादसे में वाहन में सवार 6 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक अमरपाटन से मैहर जा रहा था। स्कूल वाहन में 16 लोग सवार थे, 3 घायलों को सतना और एक को जबलपुर रेफर किया गया है। घटना में एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सेंट्रल एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल का वाहन टाटा मैजिक क्रमांक एमपी 19 टी 3187 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। इसी दौरान तृप्ति ढाबे के पास तेज रफ्तार में वह एक ट्रक के पिछले हिस्से टकरा गया। घटना में वाहन का ड्राइवर और उसमें सवार बच्चे घायल हो गए।टक्कर से स्कूली वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घायल बच्चे घबराकर रोने लगे। आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, जिसके बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन और स्कूल का स्टाफ भी अस्पताल पहुंच गया था।