बॉलीवुड फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाले आर माधवन ने हाल ही में अपना 48वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया. 01 जून 1970 को जन्में आर माधवन जमशेदपुर के रहने वाले हैं. बॉलीवुड में एक्टिव रहने के साथ-साथ माधवन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं. देश भर में माधवन के काफी चाहने वाले हैं. माधवन का निकनेम ‘मैडी’ है और यही नाम उनका फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ भी था.
माधवन ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया जहां उनके साथ बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा नज़र आए. बता दें कि शाहरुख़ और अनुष्का अपनी आगामी फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ कटरीना कैफ भी मुख्य किरदार में नज़र आने वाली हैं. आनंद एल राय के द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने व्यक्ति के किरदार में अभिनय करते नज़र आएंगे.
बात करें आर माधवन की तो, वह फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. माधवन टीवी पर अपना एक गेम शो होस्ट कर चुके हैं जिसका नाम था ‘डील या नो डील’. इसके अलावा हाल ही में माधवन ने एक वेब सीरीज में भी अभिनय किया, जिसके तहत उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया. माधवन की इस वेब सीरीज का नाम ‘ब्रीथ’ है, जिसे अमेज़न प्राइम पर लॉन्च किया गया है.