MP के अलीराजपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है. जहां पर कुछ युवतियों के साथ खुलेआम छेड़छाड़ तथा अश्लील हरकतें की गईं. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात आरम्भ कर दी है. यह मामला वालपुर गांव का है. यह घटना उस वक़्त हुई जब युवतियां भगोरिया मेला देखने गईं थीं.

वही वीडियो के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. साथ ही वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के साथ भी पुलिस ने पूछताछ की. इस मामले में SP अलीराजपुर स्वयं वालपुर गांव पहुंचे और तहकीकात आरम्भ की. एसपी ने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया.
आपको बता दें, शुक्रवार शाम से जिले में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो रफ़्तार से वायरल हुआ था. जिसमें कुछ अज्ञात व्यक्ति मेले में लड़कियों के साथ खुलेआम अश्लील हरकत कर रहे हैं. पुलिस की तहकीकात में सामने आया है कि वीडियो को धार के रहने वाले एक शख्स ने बनाया था तथा अलीराजपुर के रहने वाले शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था. दोनों व्यक्तियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस वीडियो में नजर आ रहे व्यक्तियों की पहचान के प्रयासों में जुटी है. इस मामले को लेकर आदिवासी समाज में गुस्सा है तथा उन्होंने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal