दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घायलों में कईयों की स्थिति गंभीर देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। मृतकाें व घायलों में अधिकांश बिहार के हैं।

घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इस बीच घटना को लेकर सियासत (Politics) भी श्ाुरू हो चुकी है।
घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया तथा कहा कि बिहार के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इनमें एक लाख रुपये श्रम विभाग की तरफ से तो शेष एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त तथा संयुक्त श्रम आयुक्त व अन्य वरीय अधिकारियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal