उत्तर प्रदेश के समाजवादी राज में अपराधियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब तो लोगों को अपने घर छोड़कर जाने को मजबूर मजबूर होना पड़ रहा है. यूपी के शामली जिले के कैराणा गाँव के 346 हिन्दू परिवारों ने अपराधि
यों के खौफ से अपना घर-बार छोड़ के अलग विस्थापित हो गए हैं.
कैराणा के सांसद हुकुम सिंह ने विस्थापन करने वाले परिवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि राज्य की अखिलेश सरकार कैराना को कश्मीर बना देना चाहती है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिमो ने हिन्दुओं के प्रति कहर बरपा रखा है. अपने वोट बैंक के चक्कर में सपा सरकार मुस्लिमों को बढ़ावा भी खूब दे रही है.