जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में एक युवक ने साथियों के साथ नर्सों से अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसी युवक की परिचित महिला ने चार दिन पहले भी नर्सों से अभद्रता की थी। इसकी शिकायत थाने में की गई थी। शनिवार को युवक शिकायत वापस लेने लिए नर्सों को धमकाने पहुंचा।
अभद्रता व धमकी के बाद अस्पताल की सभी नर्सों ने काम बंद कर दिया और सीएस कार्यालय के सामने नारेबाजी की। इस दौरान परेशान मरीज नर्सों के पास आए। इसके बाद कुछ नर्स सीएस कार्यालय पर रुक गर्इं। बाकी ने वार्डों में जाकर काम शुरू कर दिया। हालांकि घटनाक्रम में दो घंटे अस्पताल में काम नहीं हुआ और मरीज परेशान हुए।
जानकारी के मुताबिक अमित उपाध्याय नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मेडिकल वार्ड में स्टाफ नर्स रेशमा से अभद्रता करते हुए धमकाया। अमित ने नर्स से कहा कि चार दिन पहले उसने जो शिकायत की है, उसे वापस ले ले या उस पर कोई कार्रवाई न करें। इस दौरान वार्ड में हंगामा हो गया और मरीजों के परिजन भी एकत्रित हो गए।
अभद्रता व धमकी देने के बाद आरोपित चला गया। नर्सों के मुताबिक चार दिन पहले न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी महिला पूनम पत्नी बिहारी ने नर्स रेशमा व अन्य नर्सों के साथ अभद्रता की थी। इस बात की शिकायत नर्सों ने सीएस व पुलिस से की थी। इसी शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए अमित वार्ड में आया था।
इनका कहना है
– नर्सों से अभद्रता करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को बुला लिया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। अस्पताल की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किए जाएंगे।