बिग बॉस कन्नड़ के सीजन 3 में नजर आईं एक्ट्रेस जयश्री रमैया का निधन हो गया है. सोमवार, 25 जनवरी को जयश्री को बेंगलुरु स्थित एक ओल्ड एज होम और रिहैबिलिटेशन सेंटर में मृत पाया गया. कयास लगाए जा रहे हैं कि जयश्री ने आत्महत्या की है. खबर है कि जयश्री रमैया कई सालों से डिप्रेशन का शिकार थीं और सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात का इशारा भी किया था कि वह छोड़ना चाहती हैं.

जुलाई 2020 में जयश्री ने अपने फेसबुक पेज से लाइव वीडियो शेयर कर मौत की भीख मांगी थी. हालांकि बाद में उन्हें बिग बॉस कन्नड़ के होस्ट किच्चा सुदीप ने बचाया था. जयश्री अपने वीडियो में कहती नजर आई थीं, ”मैं क्विट कर रही हूं. दुनिया और डिप्रेशन को अलविदा.” उन्होंने ये भी कहा था, ”मैं ये सब पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं. मैं सुदीप सर से आर्थिक मदद भी नहीं चाहती हूं. मैं मरना चाह रही हूं क्योंकि मैं अपने डिप्रेशन से नहीं लड़ पा रही.”
जयश्री ने कहा था, ”मैं आर्थिक रूप से मजबूत हूं लेकिन डिप्रेशन से जूझ रही हूं. मैं बहुत से पर्सनल इश्यूज का सामना कर रही हूं. मुझे बचपन से धोखे मिल रहे हैं और मैं उनसे आगे बढ़ने में नाकाम रही हूं.” जयश्री ने फैंस से उन्हें मर्सी किलिंग देनी की भीख मांगते हुए कहा था, ”मैं कायर हूं मुझे मर्सी किलिंग की जरूरत है. मझे इस समय बस यही चाहिए. मैं एक लड़की नहीं हूं. प्लीज, प्लीज, प्लीज मुझे मर्सी किलिंग दे दो.”
हालांकि कुछ समय बाद जयश्री ने अपने इस वीडियो को फेसबुक से डिलीट कर दिया था. इसी के साथ उन्होंने एक्टर किच्चा सुदीप को शुक्रिया भी कहा था. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, ”शुक्रिया सुदीप सर आपने और अपनी टीम से मुझे बचाया और मेरा ध्यान रखा. मेरी प्यारे दोस्तों और फैंस ने भी मदद की. आप सभी को पैनिक में डालने के लिए माफी चाहती हूं, अब मैं ठीक हूं. थैंक्स मीडिया आपके सपोर्ट के लिए मैं आभारी हूं.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal