पीजीआई के एफ ब्लाक फर्स्ट फ्लोर में भर्ती बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के समर्थकों ने बुधवार को व्यवस्थाएं छिन्न-भिन्न कर डालीं। वार्ड से लेकर कैफेटेरिया-कैंटीन और पार्किंग तब उनका कब्जा रहा।
पीजीआई में मंगलवार शाम से ही बाहुबली के असलहाधारी समर्थक और उनके गुर्गे जगह-जगह पर तैनात हो गए थे। बुधवार सुबह से करीबी और परिचितों के अलावा बाहुबली के खास लोगों का अस्पताल आना-जाना शुरू हो गया।
इस दौरान बाहुबली से मिलने वालों को उनके समर्थकों की स्कैनिंग से होकर जाना पड़ा। पूर्व बाहुबली विधायक अभय सिंह ने समर्थकों के साथ पहुंचकर मुख्तार का हालचाल लिया।
सुरक्षाकर्मियों से हुई धक्का-मुक्की
दोपहर करीब एक बजे पीजीआई पहुंचे राजा भैया एफ ब्लाक की सीढ़ियों की तरफ बढ़े तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इस पर राजा भैया के समर्थक उनसे भिड़ गए। समर्थकों ने सुरक्षाकर्मियों को धकेल दिया।
इसकी जानकारी अधिकारियों को मिली तो पीजीआई इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय को फोन कर कड़ी फटकार लगाई गई। उन्हें तत्काल मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
इंस्पेक्टर ने पीजीआई पहुंचकर हालात संभाले। राजा भैया के जाने के बाद बाहुबली विधायक से बेरोकटोक मिलने वालों पर लगाम कसी जा सकी। इससे पहले मंगलवार रात को पीजीआई में बाहुबली विधायक के समर्थकों ने जमकर अराजकता मचाई। वार्ड ब्लाक के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे समर्थक भीतर जाने के लिए हंगामा करने लगे।
पुलिसकर्मियों ने पीएसी बल बुलवाकर उग्र समर्थकों को हटवाया। समर्थक मुख्य प्रवेश द्वार से हटकर कैफे में एकत्र हो गए, जिससे वहां अव्यवस्था फैल गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने कैफे से समर्थकों को बाहर किया।
उधर, पीजीआई के कैफेटेरिया-कैंटीन और पार्किंग सहित अन्य जगहों पर बाहुबली विधायक के समर्थक ही समर्थक नजर आ रहे थे। वेटिंग हॉल पर भी समर्थक असलहे लेकर बैठे थे, जिसके चलते मरीजों और उनके तीमारदार असहज नजर आए।