मुंबई के प्रसिद्ध जुहू बीच पर समुद्र में नहा रहे पांच युवक अचानक उठी ऊंची समुद्री लहरों के चपेट में आने से गुरुवार शाम को डूब गए। बाद में उनमें से एक बचा लिया गया। यह जानकारी बीएमसी आपदा नियंत्रण विभाग की ओर से दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, खराब मौसम की चेतावनी के बाद भी उपरोक्त पांच युवक समुद्र में तैर रहे थे। इसी बीच वे अचानक उठी समुद्री लहरों की चपेट में आकर गहरे समुद्र में बह कर डूब गए।
मौके पर मौजूद एक शख्स ने कूद कर वसीम अहमद नामक एक युवक को बचा लिया। जुहू पुलिस के मुताबिक, चार युवकों का अभी तक पता नहीं चला है। युवक को बचाने वाले जितेश मंगेरा ने बताया, “शाम साढ़े पांच बजे के करीब मैं जुहू बीच पर टहल रहा था। मैंने देखा कि पांचों लड़के तैरते हुए नहा रहे थे। मैंने उन्हें चेताया कि ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं, इसलिए गहरे समुद्र में न जाओ। कुछ क्षण बाद मैंने पांचों को डूबते देखा, मैंने उनमें से एक को बचा लिया, जबकि बाकी चार डूब गए।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal