मुंबई : सतारा में होंडा सिटी कार से मिले 60 लाख के नए नोट

not-11नई दिल्ली : Currency Ban के बाद से देशभर से नए नोट मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अब महाराष्ट्र के सतारा से पुलिस ने एक होंडा सिटी कार से 60 लाख रुपये जब्त किए हैं और ये सभी नोट 2 हजार के नए नोट हैं।

पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि तीनों शख्स पुराने नोट बदलने के लिए सतारा आए थे जिसकी जानकारी पुलिस को लगी जिसके बाद इन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस शख्स से यह नोट बदलने यहां आए थे या फिर किसी कॉपरेटिव बैंक की मदद से इन्होंने यह रकम बदली है। पुलिस जांच में यह नए नोटों से संबंधित जानकारी नहीं दे पाए हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि इसके पीछे कोई बड़ा व्यवसायी हो सकता है साथ ही सवाल यह भी है कि क्या किसी बैंक की मदद के बिना यह संभव हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुड़ी है।  इसके अलावा केरल के कालीकट एयरपोर्ट से सीआईएसएफ ने एक यात्री से भी लगभग 1 करोड़ 17 लाख रुपये की फॉरन करेंसी जब्त की है। वहीं चेन्नई में एक ज्वैलर के पास से 10 करोड़ रुपये के पुराने नोट और 6 किलो सोना जब्त किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com