मुंबई में 8, 9 और 10 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. कहा जा रहा है कि इन तीन दिनों में मुंबई में भारी बारिश सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस बीच गुरुवार को मुंबई में बारिश ने दस्तक दी. लोअर परेल इलाके में बारिश शुरू हुई जबकि बाकी इलाकों में बादल घिर आए. लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई. ट्रेनें 20 मिनट लेट हो रही है. अलर्ट के बाद ऐहतियातन एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है.
मुंबई में पहले ही प्री मॉनसून बारिश जन जीवन प्रभावित कर चुकी है. इस कारण प्रशासन पहले से ही सतर्क है. इससे पहले सोमवार को मुंबई में जमकर बारिश हुई थी. यहां 42 मिलीमीटर बारिश होने से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया था.मौसम विभाग का कहना है कि कोंकण और गोवा के ऊपर चक्रवात बनता दिख रहा है, जो महाराष्ट्र के तटों पर पहुंचेगा. इस कारण मुंबई, रत्नागिरी, दहाणु, ठाणे और सिंधुदुर्ग में भारी से बेहद भारी बारिश 8, 9, 10 जून के बीच में हो सकती है.
उधर, बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से 8 से 11 जून तक उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में जमकर बारिश हो सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal