मुंबई और ठाणे के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के चलते हालात खराब हो गए है. मंगलवार शाम में 4.35 बजे 3.32 मीटर भारी बारिश की संभावना है. मुंबई में बारिश के कारण आपदा प्रबंधन दल, बीएमसी नियंत्रण रूम अलर्ट पर है. मुंबई के कई हिस्सों में पानी घुस गया है. जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बांद्रा रेलवे स्टेशन में भी पानी भर गया है. इसके चलते ट्रेनों के आवाजाही में परेशानी हो रही है. वहीं वीपी रोड़ पर बारिश के चलते लोहे की छड़ गिरने की वजह से 4 लोग घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भेजा गया.
मुंबई में जहां जलभराव की स्थिति है वो जगह है- हिंदमाता, दादर, एल्फिन्स्टोन क्षेत्र, अंधेरी पूर्व, वडाला, जोगेश्वरी स्टेशन, खार पश्चिम, जोगेश्वरी, अंधेरी. जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर ट्रैफिक जाम भी हो गया है.
आज होगा रामपाल के गुनाहों का हिसाब, हिसार में धारा 144 लागू
मौसम अधिकारियों का मानना है कि 26 जुलाई, 2005 के बाद से ये भारी बारिश हो सकती है. उस समय शहर बाढ़ से तबाह हो गया था. अब भी मुंबई पानी में डूब गई है. बता दें कि बारिश सुबह से लगातार जारी है. अगर शाम तक ऐसे ही जारी रहेगी, तो सड़कों पर बाढ़, ट्रैफिक जाम होने की संभावना है. इसके साथ ही शाम में हाईटाइड की चेतावनी भी है.
बीएमसी ने दीवार के ढहने की तीन घटनाएं, शॉर्ट सर्किट की 16 घटनाएं और पिछले 24 घंटों में गिरती हुई 23 वृक्ष और शाखाओं की घटनाओं के बारे में बताया. वहीं केईएम हॉस्पीटल में पानी भर गया है.
पानी निकालने के काम कर रहे 136 वाटर पंप
बीएमसी ने बताया कि मुंबई में पिछले एक साल में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि मंगलवार सुबह 8.30 बजे 100 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. पानी निकालने के लिए 136 वाटर पंप शहर में काम कर रहे हैं. बीएमसी ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे घर से बाहर न जाए, जब तक कि वहां बहुत महत्वपूर्ण काम न हो
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इसे “टाइफून-जैसा मौसम” बताया. उन्होंने कहा कि शहर के बड़े हिस्सों में सड़कों पर बाढ़ आ गई है. यातायात धीमा हो गया है और रेलगाड़ियों में देरी हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे खराब मौसम के चलते मेरी दिल्ली की फ्लाइट कैंसल करनी पड़ी. मैं वहां इंडो ऑस्ट्रेलियन मीटिंग के लिए जा रहा था. मैंने मेरे ऑस्ट्रेलियन दोस्तो को बताया कि मैं पानी में फंसा हुआ हूं.’