औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भूमि पूजन समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में बताया गया कि पांच लाख करोड़ का निवेश तैयार है, जिसके नवंबर तक 10 लाख करोड़ रुपये पहुंचने की संभावना है।
पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भूमि पूजन समारोह नवंबर में होगा। इस संबंध में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि पांच लाख करोड़ का निवेश तैयार है, जिसके नवंबर तक 10 लाख करोड़ रुपये पहुंचने की संभावना है। इसे सफल बनाने के लिए चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, यूएई, कतर और कनाडा आदि देशों में अंतरराष्ट्रीय रोड शो होंगे। पिकप भवन स्थित इन्वेस्ट यूपी कार्यालय में आयोजित बैठक में नंदी ने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पोर्टल का उद्घाटन किया। पोर्टल निवेशकों और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच सेतु का काम कर रहे उद्यमी मित्रों के काम को सुव्यवस्थित करेगा।
औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद से प्रदेश में जिस तरह से औद्योगिक विकास ने गति पकड़ी है, उसे लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की जरूरत है। इसके लिए कार्मिक कैडर रिव्यू करने, प्रतिनियुक्ति पर अधिकारियों को तैनात करने, प्रतिष्ठित्त संस्थानों के युवाओं को कैंपस इंटरव्यू व अन्य प्रक्रिया के तहत इस मुहिम से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में विजय किरण आनन्द, सचिव औद्योगिक विकास प्रांजल यादव, विशेष सचिव औद्योगिक विकास एवं एमडी पिकप पीयूष वर्मा, विशेष सचिव सीवी सिंह आदि थे।
371 कंपनियां चीन से आना चाहती हैं भारत
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि भूमि पूजन समारोह में 12 लाख 10 हजार 274 करोड़ रुपये की 16478 परियोजनाएं शामिल हुईं। इनमें से चार लाख 33 हजार 528 करोड़ की 8363 परियोजनाओं का संचालन शुरू हो गया है। वहीं सात लाख 76 हजार 746 करोड़ की 8115 परियोजनाएं शुरु होने वाली हैं।
सीईओ इन्वेस्ट यूपी विजय किरण आनंद ने बताया कि हाल में दो लाख करोड़ का निवेश करने वाली 62 कंपनियों को लेटर ऑफ कंफर्ट (एलओसी) दिया गया है। हर महीने 10 कंपनियों को एलओसी जारी करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि निवेश को धरातल पर उतारने के लिए लीड्स तैयार किए गए हैं। 371 कंपनियां चीन से आना चाहती हैं, जिनसे संपर्क कर मीटिंग का प्रयास किया जा रहा है ताकि ऐसी कंपनियों को उत्तर प्रदेश में लाया जा सके।
समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि इन्वेस्ट इंडिया द्वारा भी इन्वेस्ट के लिए लीड्स दिए जा रहे हैं। प्रत्येक लीड के लिए समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर निर्धारित किए गए हैं। जिला स्तर पर 19523 एमओयू उद्यमी मित्रों और जीएम डीआईसी को दिए गए हैं। फॉर्च्यून 500 इंडिया एवं फॉर्च्यून नेक्स्ट 500 इंडिया की सूची में शामिल 814 कंपनियां अकाउंट मैनेजरों को आवंटित की गई हैं। केंद्र सरकार की 574 में से 70 परियोजनाएं प्रदेश में जल्द शुरू होंगी। इस वर्ष लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक अवस्थापना विकास के लिए 1400 करोड़ का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को दिया गया है।