नवी मुंबई। कामकाजी दंपति अक्सर अपने मासूम बच्चों को डे-केयर होम में दूसरों के भरोसे छोड़कर बेफिक्र हो जाते हैं लेकिन वहां उनके बच्चों साथ क्या होता है यह कोई नहीं जानता। इसका एक दिल दहला देने वाला मामला नवी मुंबई में सामने आया है जहां एक केयर टेकर ने डे-केयर होम में 10 माह की बच्ची से हैवानियत कर दी। बच्चों का ध्यान रखने के लिए वहां रखी गई इस मेड ने मासूम बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटा की उसके सिर में फ्रैक्चर हो गया।
जानकारी के अनुसार घटना नवी मुंबई के खरघार के सेक्टर 10 स्थित पूर्वा प्लेस स्कूल नर्सरी की है। मामला तब सामने आया जब मासूम के माता-पिता ने उसकी आंख और सिर पर हर जगह चोट के निशानों के अलावा ब्लड क्लॉट भी बने हुए थे। बच्ची के पिता रजत सिन्हा इंजीनियर हैं वहीं उसकी मां रूचिता एचआर प्रोफेशनल हैं। दोनों प्ले स्कूल में बच्ची को 5 हजार रुपए महीने पर रखकर जाते थे।
रोज की तरह 21 नवंबर को जब रूचिता शाम को बच्ची को लेने पहुंची तो देखा उसकी आंखों के पास चोट के निशान है। पूछने पर प्ले स्कूल के मालिक ने बताया कि खलते हुए बच्ची को चोट लग गई। जब रूचिता बेटी को घर लाई और कपड़े बदलने लगी तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उसकी पीठ के अलावा कई चगहों पर चोट के गहरे निशान थे। इसके बाद वो अपनी बेटी को डॉक्टर के पास ले गई जिसने बताया कि यह निशान पीटने से हुए हैं।
रूचिता अगले दिन प्ले स्कूल पहुंची और सीसीटवी फुटेज दिखाने की मांग की और जब फुटेज देखी उसकी आंखें फट रह गई क्योंकि मेड अफसाना शेख फुटेज में उसकी बेटी को बेरहमी से उठाकर पटकते और लातों से कुचलते साफ नजर आ रही थी। इसके बाद रूचिता और उसके पति ने अपनी बेटी को फिर से डॉक्टर को दिखाया जिसमें मासूम के सिर में फ्रैक्चर निकला।
बच्ची फिलहाल अस्पताल में भर्ती है वहीं दंपति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मेड और प्ले स्कूल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जानकारी देते हुए खारगढ़ पुलिस थाने के एपीआई सुनिल थोपटे ने बताया कि प्ले स्कूल के मालिक को जमानत पर रिहा कर दिया है जबकि मेड अब भी हिरासत में है। मालिक का कहना है कि घटना तब हुई जब वो लंच के लिए बाहर गई थी।