महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई में लोकल ट्रेन के डिब्बे में आग से अफरातफरी मच गई। जिसके बाद ट्रेन के डिब्बे में लगी आग पर जल्द काबू पा लिया गया।

ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा नवी मुंबई के वशी स्टेशन में हुआ है। यह लोकल ट्रेन सीएसटी से पनवेल जा रही थी।
मध्य रेलवे ने बताया है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और इस रूट पर सभी ट्रेन सर्विस सामान्य रूप से काम कर रही है।
मध्य रेलवे ने बताया है कि हार्बर लाइन पर वाशी स्टेशन पर एक लाकल ट्रेन का ओवरहेड इक्विपमेंट ट्रिप हो जाने के बाद ट्रेन के पैन्टोग्राफ में कुछ लपटें तथा बहुत धुआं निकलता देखा गया, जिसे स्टेशन पर मौजूद रेलवे स्टाफ ने तुरंत बुझा दिया. किसी के ज़ख्मी होने की ख़बर नहीं है. सभी सेवाएं अब सामान्य रूप से जारी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal