8 NOVEMBER को PM MODI द्वारा DEMONETIZATION की घोषणा किए अब करीब दो महीने बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक नोटबंदी के बाद काले धन को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
ताजा मामला मुंबई एयरपोर्ट का है। जहां से एयर इंटेलीजेंस यूनिट (AIU) ने दो करोड़ से ज्यादा के काले धन को जब्त किया है। जब्त किए गए काले धन में विदेशी करेंसी भी शामिल है।
AIU के मुताबिक, 1,10,49,330 की विदेशी मुद्रा जबकि 1,28,00,000 की देशी मुद्रा को जब्त किया है।
AIU डिपार्टमेंट प्रमुख Pradnyasheel Jumle ने कहा कि नोटबंदी के बाद से ही हमें कड़े आदेश मिले थे, जिसमें हर शख्स की बारीकी से जांच की जाए।