मुंबई इंडियंस ने कर लिया बड़ा फैसला, 'हिटमैन' के साथ इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

मुंबई इंडियंस ने कर लिया बड़ा फैसला, ‘हिटमैन’ के साथ इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने लगभग तय कर लिया है कि 27 और 28 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले, वो अपने कप्तान रोहित शर्मा सहित हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या को रिटेन करेगी। वहीं यह भी संभावना है कि दिल्ली डेयरडेविल्स युवा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को बरकरार रखे।मुंबई इंडियंस ने कर लिया बड़ा फैसला, 'हिटमैन' के साथ इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन
रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट की आखिरी तारीख 4 जनवरी 2018 है। फ्रैंचाइजी अभी तक यह तय नहीं कर पाईं हैं कि किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है तथा किसे राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड से हासिल करना है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कप्तान रोहित शर्मा को रिटेंशन तय है, क्योंकि उनके नेतृत्व में टीम ने तीन बार खिताब जीते। हार्दिक पांड्या बड़े मैच विजयी खिलाड़ी है और मजेदार बात यह है कि रिटेन करने वाले खिलाड़ियों के लिए तीसरा नाम कृणाल पांड्या का उभरा है।’

कृणाल को रिटेन करने के पीछे गजब है लॉजिक

उन्होंने आगे कहा, ‘कृणाल अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें तीसरे कैप्ड खिलाड़ी के रूप में 7 करोड़ रुपए के बजाय 3 करोड़ रुपए में हासिल किया जा सकता है। पिछले साल कृणाल का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा था।’

यह माना जा रहा है कि कृणाल को रिटेन करना नीतिगत है क्योंकि इससे फ्रैंचाइजी को किरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह को ‘राइट टू मैच’ कार्ड से हासिल करने में आसानी होगी। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस पांच रिटेंशन करने के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। यह पांच मैच विजयी खिलाड़ियों का कोर ग्रुप है और यह देखना आश्चर्यजनक होगा अगर वह अपनी रणनीति से भटक जाते हैं।’

दिल्ली डेयरडेविल्स की परेशानी नहीं हो रही खत्म

वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स अभी तक दो या तीन रिटेन करने वाले खिलाड़ियों का फैसला नहीं कर सकी है, लेकिन टीम इंडिया के लिए खेल चुके ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को रिटेन करने की संभावना जोरो पर हैं।

अधिकारी ने समझाया, ‘अगर आप दो कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे तो 21 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले खिलाड़ी के लिए साढ़े 12 करोड़ और दूसरे के खिलाड़ी के लिए साढ़े 8 करोड़ रुपए। तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने में 33 करोड़ रुपए खर्च होंगे- पहले को मिलेंगे 15 करोड़, दूसरे को 11 और तीसरे खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे।’

चेन्नई सुपरकिंग्स स्टार्स को जोड़ने के लिए बेताब

राइजिंग पुणे सुपरजायंट को पिछले साल आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स रिटेन कर सकती है। चेन्नई सुपरकिंग्स अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों- कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन करने को तैयार है। राइट टू मैच कार्ड से वो ड्वेन ब्रावो को भी हासिल करना चाहती है। डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन करेगी।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com