
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कप्तान रोहित शर्मा को रिटेंशन तय है, क्योंकि उनके नेतृत्व में टीम ने तीन बार खिताब जीते। हार्दिक पांड्या बड़े मैच विजयी खिलाड़ी है और मजेदार बात यह है कि रिटेन करने वाले खिलाड़ियों के लिए तीसरा नाम कृणाल पांड्या का उभरा है।’
यह माना जा रहा है कि कृणाल को रिटेन करना नीतिगत है क्योंकि इससे फ्रैंचाइजी को किरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह को ‘राइट टू मैच’ कार्ड से हासिल करने में आसानी होगी। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस पांच रिटेंशन करने के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। यह पांच मैच विजयी खिलाड़ियों का कोर ग्रुप है और यह देखना आश्चर्यजनक होगा अगर वह अपनी रणनीति से भटक जाते हैं।’
अधिकारी ने समझाया, ‘अगर आप दो कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे तो 21 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले खिलाड़ी के लिए साढ़े 12 करोड़ और दूसरे के खिलाड़ी के लिए साढ़े 8 करोड़ रुपए। तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने में 33 करोड़ रुपए खर्च होंगे- पहले को मिलेंगे 15 करोड़, दूसरे को 11 और तीसरे खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal