नई दिल्ली यदि ऑफिस पॉलिटिक्स से परेशान हो रही तो ये ऐसे तरीके हैं जिन्हें आजमाकर आप इन समस्याओं का समाधान हासिल कर सकते हैं। दरअसल ये वो समस्याएं हैं जिनका सामना हर व्यक्ति के लिए कभी न कभी जरूर करना पड़ता है।
कड़ी मेहनत से बेहतर काम करने के बावजूद अगर आप भी अपने ऑफिस या कार्यक्षेत्र में राजनीति का शिकार हो रहे हैं तो इनसे बचने के लिए वास्तु सम्मत उपाय किए जा सकते हैं।
ऑफिस में काम करते वक्त दरवाजे या खिड़की की ओर पीठ करके न बैठें अन्यथा आप चुगलियों का शिकर बनेंगे और आपका अपने उच्चाधिकारियों, स्टाफ और सहकर्मियों से झगड़ा रहेगा। यदि आपकी पीठ के पीछे कोई खिड़की हो तो उसे बन्द ही रखें। साथ ही बीम के नीचे भी कभी न बैठें।
अपने केबिन के दक्षिण-पश्चिम कोने में बैठें। कम्प्यूटर का मॉनिटर दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखें। लेकिन ध्यान रहे कम्प्यूटर पर काम करते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में रहना चाहिए।
अपने केबिन या क्यूबिकल का दक्षिण-पश्चिम कोना कभी भी खाली न रहने दें। वहां फाइल कैबिनेट या कोई पौधा रखें।
ऑफिस में स्थिरता के लिए अपने पीछे की दीवार पर पर्वतों या गगनचुंबी भवनों की तस्वीर लटकाएं।
आखिर में आसपास के वातावरण को सुधारने का सबसे आसान उपाय है- ऑफिस में ताजा फूल और पौधे रखना क्योंकि ये कार्यालय के परिवेश को तुरंत खुशनुमा बना देते हैं।