मिर्जापुर वेब सीरीज के दूसरे भाग का इंतजार लोगों को 22 अक्तूबर की रात को खत्म हो गया। जैसे ही प्राइम वीडियो पर यह सीरीज आई लोग इसे देखने टूट पड़े और सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। लेकिन इसकी अब मुश्किलें बढ़ सकती है।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की सांसद और अपना दल एस. की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने इसके खिलाफ जांच की मांग की है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया है।
सांसद अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिर्जापुर-2 वेबसीरीज के संबंध में जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम के नेतृत्व में मिर्जापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है।
मिर्जापुर नामक वेबसीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते इन्होंने मांग की है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके खिलाफ कार्रवाई हो।
मिर्जापुर वेबसीरीज ओटीटी प्लैटफार्म प्राइम वीडियो पर 22 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। वैसे सीरीज 23 अक्तूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे कुछ घंटे पहले ही रिलीज कर दिया था। मिर्जापुर-2 में दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं। वहीं इसके निर्देशक गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
