मिड डे मील: मिर्जापुर में बच्चों को नमक-रोटी दिया जा रहा, दो लोगों पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जमालपुर विकास खंड के सिऊर प्राथमिक विद्यालय पर पर बच्चों को नमक-रोटी खिलाने के मामले में जिला प्रशासन ने साजिशकर्ताओं के खिलाफ रविवार को बड़ा एक्शन लिया है.

राष्ट्रीय स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग की छवि ख़राब करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ अहरौरा थाने में विभिन्न आइपीसी की धाराओं में FIR दर्ज कराई गई है. 

सीएम योगी के आदेश के मुताबिक जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रेम शंकर राम द्वारा सिऊर गांव के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. आइपीसी की धारा 186, 193,120 बी एवं 420 के तहत केस दर्ज कराया गया है. बता दें कि 22 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय सिऊर में बच्चों को नमक-रोटी खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया था.

वायरल वीडियो को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया गया एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत तक़रीबन आधा दर्जन शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी को वायरल विडियो की जांच कराने का निर्देश दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में वायरल वीडियो को साजिश करार दिया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com