एजल: कहते हैं अगर कुत्ता किसी को काटे तो यह कोई खबर नहीं है, लेकिन अगर एक साल में 3,397 लोग कुत्तों के काटने के शिकार हो जायें तो यह निश्चित रूप से खबर हो सकती है.

 मिजोरम में कुत्तों का कहर, साल भर में 3,397 लोगों को काटा

मिजोरम सरकार के अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2016-2017 में राज्य में 3,397 लोग कुत्तों के काटने के शिकार हुए. यह संख्या मुख्य रूप से शहरी इलाकों की है. रिकॉर्ड के अनुसार इन पीड़ितों में 1,363 महिलाएं भी शामिल हैं वहीं कुत्ते के काटने से एक व्यक्ति की मौत भी हुई. गौरतलब है कि विभाग न सिर्फ कुत्तों बल्कि सांप ,बिल्लियों, एवं चूहों के काटने का भी रिकॉर्ड रखता है.